शामली, गढ़ीपुख्ता। लखनऊ में युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में फरार आरोपी की तलाश में सोमवार को लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने गढ़ीपुख्ता में दबिश दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लग सका।
कस्बा गढ़ीपुख्ता के मोहल्ला पीरजादगान निवासी हसीन करीब एक साल पूर्व लखनऊ में कपड़े की फेरी लगाता था। इसी दौरान फेसबुक पर उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई। आरोप है कि हसीन ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया तथा कई बार होटल में बुलाकर उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। युवती के शादी के लिए जोर देने पर हसीन लखनऊ से फरार हो गया, जिसके बाद युवती ने हसीन के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सोमवार को हजरतगंज पुलिस ने गढ़ीपुख्ता थाने पर पहुंचकर अपनी आमद दर्ज कराई और स्थानीय पुलिस के साथ मोहल्ला पीरजादगान स्थित आरोपी हसीन के मकान पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया। हजरतजंग पुलिस ने आरोपी के परिजनों को चेतावनी दी जल्द ही हसीन ने पुलिस के सामने समर्पण नहीं किया तो उसके घर की कुर्की कर ली जाएगी। पुलिस टीम में शमशेर बहादुर सिंह लखनऊ, गढ़ीपुख्ता कस्बा इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।