मुजफ्फरनगर। माफिया संजीव जीवा गिरोह के सदस्य शैंकी मित्तल पुलिस को चकमा देकर अदालत में पेश हो गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में फरार तीन आरोपियों की तलाश में दबिश अभियान चलाया है।

माफिया संजीव जीवा, उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी, सचिन अग्रवाल , शुभम बंसल, अमित गोयल उर्फ बोना, अमित माहेश्वरी, शैंकी मित्तल, प्रवीण मित्तल उर्फ पीटर, अनुराधा माहेश्वरी के खिलाफ नई मंडी निवासी मनीष गुप्ता ने रंगदारी, मारपीट व बंधक बनाने सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा नई मंडी कोतवाली में दर्ज कराया था।

उसमें चार्जशीट लगाने के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मंडी कोतवाली में गिरोहबंद अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने पूर्व सभासद प्रवीण पीटर, सचिन अग्रवाल, शुभम बंसल व अमित माहेश्वरी को गिरफ्तार कर लिया था।

अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी। विशेष लोक अभियोजक दिनेश सिंह पुंडीर ने बताया कि आरोपी शैंकी ने बुधवार को अदालत में आत्म समर्पण कर दिया।
अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा कि अन्य फरार आरोपी पायल माहेश्वरी, अमित गोयल और अनुराधा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है। संजीव जीवा लखनऊ जेल में बंद है।