मुंबई. 70 के दशक में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी फिल्मों में बहुत पसंद की जाती थी. दोनों ने परवाना, दोस्ताना, यार मेरी जिंदगी, नसीब, काला पत्थर, शान समेत कि फिल्मों में काम किया. रील लाइफ में अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा की जोड़ी बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही थी लेकिन रियल लाइफ में दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे. इसका जिक्र शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी बायोग्राफी एनीथिंग बट खामोश में किया था.
उन्होंने इसमें खुलकर बताया था कि अमिताभ के साथ उनकी तल्खी कैसे बढ़ी. किताब में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि दोनों के रिश्तों में खटाई क्या जीनत अमान या रेखा की वजह से आया था? इस पर शत्रुघ्न ने कहा था, लोगों का मानना था कि ज़ीनत अमान और रेखा की वजह से हमारे रिश्ते खराब हुए. मैं बता दूं कि काला पत्थर के सेट पर एक हीरोइन अमिताभ के साथ काफी फ्रेंडली रहा करती थी और सेट पर आती भी थी.सब जानते हैं कि वो दोस्ताना के सेट पर भी आती थी और शोबिज की दुनिया में तो सब जानते हैं कि कौन किससे मिलता है लेकिन अमिताभ ने हमें उस एक्ट्रेस से आगे बढ़कर कभी नहीं मिलवाया. शत्रुघ्न सिन्हा का इशारा रेखा की ओर था जो उस वक्त अमिताभ के प्यार में डूबी हुई थीं. शत्रुघ्न ये भी बोले कि जब डेटिंग के शुरुआती दौर में रीना रॉय उनके मेकअप रूम में आती थीं तो वो भी मीडिया को पता लग जाता था.
शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म काला पत्थर से जुड़ा एक और किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा कि इस फिल्म से बिना बताए रातोंरात एक फाइटिंग सीन बदल दिया गया था. शूटिंग के एक दिन पहले उन्हें डायरेक्टर ने बताया था कि अमिताभ के साथ उनका एक फाइटिंग सीन होगा जिसमें दोनों को बराबर लड़ाई करनी है लेकिन जब ससीन शूट होने की बारी आई तो डायरेक्टर ने मुझसे आकर कहा कि अब फाइट सीन चेंज हो गया है और सिर्फ पिटना है और अमिताभ उन्हें सीन में जमकर मारते दिखेंगे. जिसके बाद सीन में अमिताभ ने उन्हें जमकर मारा.इन्हीं बातों की वजह से अमिताभ और शत्रुघ्न सिन्हा के रिश्ते बिगड़ गए थे.