नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर ने अब सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं रह गई है. अब गांवों में भी कोरोना ने पैर पसार लिए हैं और जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो दिल दहला देने वाली हैं. जिस बात का अंदेशा पीएम मोदी से लेकर तमाम एक्सपर्ट को था, अब वो मंजर दिखने लगा है. हालात ऐसे हो गए हैं कि एक ही गांव में कई लोग कोरोना से जान गवां रहे हैं।एक बेटे को मुखाग्नि देकर श्मशान से लौटे पिता ने ख्वाब में भी नही सोचा होगा कि थोड़ी देर बाद उन्हें दूसरे बेटे को भी कंधा देना होगा। नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं ओर पढें पूरी खबर