मुजफ्फरनगर. निशानेबाजी की स्पर्धा में शामिल होने के लिये तैयारी कर रहे शूटर से बन्दूक की ऑनलाइन बिक्री के नाम पर लाखों की बड़ी रकम को ठगने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव गंगदासपुर निवासी हर्षित ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह निशानेबाज है। निशानेबाजी की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिये उसे उच्चकोटि की शूटिंग गन की आवश्यकता है, जिससे वह अभ्यास कर अच्छा प्रदर्शन कर सके। इन्टरनेट पर एक मार्केटिंग साइट्स पर जानकारी करने पर बताया गया कि शूटिंग गन उपलब्ध है।

हर्षित ने साइट के फाउंडर विवेक शर्मा नामक व्यक्ति से संपर्क किया तो फाउंडर द्वारा दो किश्तों में दो लाख सत्तर हजार की रकम को ले लिया तथा शूटर आईडी बनाने के नाम पर उससे दस हजार की रकम भी ले ली। 45 दिनों में गन की डिलीवरी करने को कहा किन्तु दस माह बीत जाने के बाद आज तक भी शूटिंग गन की डिलीवरी नहीं की गई है। साइट का फाउंडर अब कॉल भी रिसीव नहीं करता है। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।