मुजफ्फरनगर। जनपद के फुंगाना थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दुकानदार की दुकान में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है। हत्या का आरोप गांव के ही एक युवक पर लगाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह फुगाना थानाक्षेत्र में दुकानदार की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं हत्या को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर आरोपी आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

गांव फुगाना में पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही एक ग्रामीण युवक आदित्य ने दुकानदार परविंदर की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही फुगाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया गया कि फुगाना निवासी परविंदर मलिक गांव में परचून की दुकान करता था। मंगलवार सुबह वह दुकान पर था। इसी दौरान गांव के युवक आदित्य उर्फ भूरा ने उसे गोली मार दी। 

गोली लगते ही परविंदर जमीन पर गिर पड़ा, आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक परविंदर की मौत हो चुकी थी। वहीं घटना के बाद भारी संख्या में आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।