मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया ने निकाय चुनाव में ड्यूटी को लेकर दिए जा रहे प्रशिक्षण से गायब रहने वाले सात कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जवाब के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एसडी पब्लिक स्कूल में पीठासीन एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कार्यक्रम था, जिसमें निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को शामिल होना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सात कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए।
सीडीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में शामिल न होना निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता है। 29 अप्रैल तक कार्यालय में उपस्थित होकर जवाब देना है। इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिनको नोटिस जारी किया गया उनमें सहायक अध्यापक सरस्वती इंटर कॉलेज खतौली श्याम सिंह यादव, कम्पोजिट विद्यालय सुवाहेड़ी के योगेश कुमार, बरवाला कम्पोजिट विद्यालय के वैभव गुप्ता, सहायक अध्यापक दिनकरपुर अंकित कुमार, सरशादी लाल इंटर कालेज मंसूरपुर के कमलेश कुमार यादव, कृषि रक्षा कार्यालय के सुनील कुमार, जिला लेखा परीक्षा सहकारी समिति के वरिष्ठ सहायक प्रियव्रत कौशिक शामिल हैं।