अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर जोरदार पलटवार किया है। शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को मैच में ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
आज सुबह बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल ने पहले पिच के मिजाज को परखा और एक बार जब वह सेट हो गए तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शॉट खेलने शुरू कर दिए। शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के एक ही ओवर में दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए। जिससे वह सीधे 90 रनों पर पहुंच गए और उसके बाद 97 के स्कोर पर एक और चौका लगाकार अपना शतक पूरा कर लिया।
Two crisp shots to release the pressure in style 💥
Into the 9️⃣0️⃣s now @ShubmanGill 🙌#TeamIndia 🇮🇳 | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/McDJ1KDSs1
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
शुभमन गिल ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद अब उन्होंने पिछले तीन महीने के अंदर तीनों फॉर्मेंट में शतक लगाया है। खास बात यह है कि दिसंबर के बाद से वह अब तक हर महीने में शतक बना रहे हैं। यानि पिछेल चार महीन में उनका यह चौथा शतक है।