मानसा. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए गत दिवस मानसा में कैंडल मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरन कौर ने किया। यह कैंडल मार्च मानसा की बाहरी अनाज मंडी से शुरू होकर गांव जवाहरके ‘लास्ट राइड’ तक गया।
इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि उनके बेटे की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए एक शक्तिशाली कमीशन बनाया जाना चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि मूसेवाला की सुरक्षा किसने और क्यों वापिस ली। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के गैंगस्टरों के साथ संबंधों की जांच होनी चाहिए। इसके इलावा गोल्डी बराड़ को भारत लेकर आना चाहिए। इस दौरान उन्होंने सरकार के आगे 3 मांगें भी रखी हैं।
ये हैं बलकौर सिंह की 3 मांगें
सिद्धू मूसेवाला को सुरक्षा क्यों दी गई और अगर दे दी गई तो फिर वापस क्यों ली। इस सबमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं इसकी जांच होनी चाहिए। इसकी जांच हेतु एक कमेटी भी बनाई जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
जो लोग लॉरैंस बिश्नोई को भाई मानते हैं और सिक्योरिटी के लिए 20-20 गनमैन की मांग करते हैं। इतना ही नहीं जो व्यक्ति हर फिरौती में हिस्सा मांगते हैं उनकी प्रॉपर्टी की भी जांच होनी चाहिए। यह भी पता लगाया जाना चाहिए कि मूसेवाला की हत्या में उनका क्या रोल था।
इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि पॉलीवुड यानि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का गैंगस्टरों के साथ क्या संबंध है। इस सबमें जो भी लोग शामिल हैं उनके नाम सामने आने चाहिएं।