मेरठ। शहर में तीन दिन से चांदी की बिक्री रूकी हुई है। ऐसे में 12 करोड़ का कारोबार प्रभवित हो गया है। तीन दिन पूर्व चांदी पर इंपोर्ट ड्यूटी 5 प्रतिशत बढ़ाए जाने की अफवाह के बाद बाजार में चांदी की बिक्री रोक दी गई। शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं हुआ और सोमवार को सप्ताहिक बंदी रही जिसके चलते चांदी के कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। मंगलवार को आज बाजार में नए दाम के साथ कारोबार का आरंभ हुआ।
दिल्ली में सभी सराफा एसोसिएशन ग्रुप और सोशल नेटवर्किग साइट पर अफवाह फैल गई कि सोमवार को सोने की तरह चांदी पर भी इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने की तैयारी की जा रही है। सरकार ने पांच प्रतिशत आयात शुल्क बढ़ाने का मन बना लिया है। शनिवार दोपहर दो बजे तक ही चांदी का भाव 59700 रूपये से बढ़कर 62000 प्रति किलो तक पहुंच गया। दिल्ली,राजकोट और आगरा के बाद मेरठ में सोने की बिक्री रोक दी।
मेरठ बुनियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि आज मंगलवार को बाजार खुला और नए रेट के साथ कारोबार हुआ है। चैंबर फॉर डेवलपमेंट एंड प्रमोशन आफ एमएसएमई के सचिव आशुतोष अग्रवाल न बताया कि शहर के प्रतिदिन पक्की और कच्ची चांदी का लगभग पांच करोड़ का कारोबार होता है। आभूषण के साथ इलैक्ट्रानिक्स,दवा इंडस्ट्री में भी चांदी का प्रयोग किया जाता है। तीन दिन में लगभग 12 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।