मुजफ्फरनगर जनपद में शाहपुर क्षेत्र के गांव तावली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया। वहीं दर्दनाक मंजर देख लोगों की रूह कांप गई।

बताया गया कि पारिवारिक कलह में असगर अली ने सोमवार की रात पत्नी अंजुम (45) के सिर में धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। थाना पुलिस के साथ सीओ बुढ़ाना मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक महिला के भतीजे ने आरोपी फूफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

तावली निवासी 62 वर्षीय असगर अली ने अपना मकान बेच दिया था। इस कारण वह गांव में ही बुच्ची के घर में अपनी पत्नी अंजुम (45) और दो बच्चों छह वर्षीय बेटे व साढ़े चार वर्षीय बेटी के साथ रहता हैं। सोमवार को असगर अली की सास वृद्घा राजुली और साले का बेटा नावेद आए थे। असगर अली ने एक परिचित के घर दोनों के सोने की व्यवस्था की थी। अंजुम की बेटी भी अपनी नानी के पास सो रही थी। घर पर अलग-अलग कमरों में असगर अली, उसकी पत्नी अंजुम और बेटा सो रहे थे।

सोमवार रात में किसी समय दोनों पति-पत्नी में किसी बात पर विवाद हो गया। आरोप है कि असगर अली ने धारदार हथियार से पत्नी के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। मंगलवार सुबह असगर अली के परिवार के अन्य सदस्य और सास राजुली व नावेद घर पहुंचे तो उन्हें अंजुम मृत हालत में पड़ी मिली।

सूचना पर सीओ बुढाना विनय गौतम और थाना प्रभारी राधेश्याम यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों ने जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नावेद ने फूफा असगर अली के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया हैं।

सीओ बुढ़ाना विनय गौतम का कहना हैं कि फिलहाल हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताई जा रही हैं। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास भी किए जा रहे है।

सीओ विनय गौतम के मुताबिक, गांव तावली निवासी असगर अली की अंजुम तीसरी पत्नी थी। इससे पूर्व उसकी दो पत्नियों का इंतकाल हो चुका था। उसकी पहली पत्नी से तीन बच्चे, दूसरी पत्नी से दो बच्चे और अंजुम से भी दो बच्चे एक पुत्र व एक पुत्री है। सभी गांव में ही रहते थे। अंजुम की भी यह दूसरी शादी थी।