मुजफ्फरनगर।  मोरना में भोपा मार्ग पर बुलेट से बाइक की टक्कर होने से छह माह की मासूम बच्ची की मौत हो गयी। बुलेट सवार भाग गया।

आरोपित को पकड़ने को लेकर पुलिस चौकी पर ग्रामीण जुट गए। मोरना कस्बा निवासी इरशाद अब्बासी की बेटी सबीहा ईद पर मायके आई है। रविवार को दोपहर में सबीहा अपनी छह माह की बच्ची फलक को लेकर भाई आसिफ के साथ बाइक से बघरा से मामा के यहां से मोरना लौट रही थी।

मोरना-भोपा मार्ग पर चीनी मिल के सामने विपरीत दिशा से आ रहे बुलेट सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। फलक सड़क पर गिरकर घायल हो गयी। आरोपित बुलेट लेकर भाग निकला, जबकि उसका मोबाइल वहीं गिर गया।

घायल बच्ची को पीएचसी पर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीण पुलिस चौकी पर जुट गए और आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया कि तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी। मौके से मिला मोबाइल सरकारी स्कूल के शिक्षक राजन का है।