मुजफ्फरनगर। जिले की मलिन बस्तियों में आठ करोड़ से विकास की गंगा बहेगी। रविवार को जिला पंचायत सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान एवं राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इन योजनाओं का शिलान्यास किया। दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की उपलब्धियां भी गिनाईं।

डॉ संजीव बालियान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्वरित आर्थिक विकास योजना में मलिन और दलित बस्तियों में कार्य के लिए पांच करोड़ रुपये सांसद और तीन करोड़ विधायक को दिए हैं। मोदी और योगी सरकार विकास में पीछे रह गए लोगों को भी आगे लाने का काम कर रही है। कोरोना के कारण तीन साल तक सांसद निधि नहीं मिल पाई थी। अब पैसा मिल जाने से विकास को गति मिलेगी।

उन्होंने पशु मेले में सहयोग करने वाले सभी संगठनों, राजनीतिक दलों और किसानों का आभार जताया। मेले को ऐतिहासिक बताते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में मेले की तारीफ हो रही है। मुजफ्फरनगर का नाम बदलने के सवाल पर कहा कि जनता का जो निर्णय होगा, वहीं माना जाएगा।

राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा अंबेडकर और कांशीराम के सपने को पूरा कर रही है। दलित उत्थान में निरंतर लगी है। पीएम मोदी का फोकस गांव, गरीब और किसान है। हमारे देश में 80 करोड़ लोगों को खाद्यान्न मुफ्त दिया जा रहा है। पाकिस्तान में हाहाकार है। शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला आदि प्रधानमंत्री मोदी की देन हैं। इस अवसर पर सतपाल पाल, जगदीश पांचाल, रोहिल वाल्मीकि, गौतम सिंह, कपिल त्यागी, मनीष गर्ग, बिजेंद्र पाल, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि शहर विधानसभा में चार सड़क बनेंगी। इनमें जनकपुरी में सहेंद्र के मकान से बाबूराम धीमान के मकान तक 40.86 लाख में बनेगी। रामपुरी में सुभाष के मकान से समर सिंह के मकान तक 64.61 लाख में, कूकड़ा के कमलनगर में लक्ष्मी धर्म कांटे से सर्विस सेंटर तक 74.75 लाख, गांधीनगर में वाल्मीकि बस्ती से मंडी समिति रोड 52.21 लाख में बनेगी।

डॉ संजीव बालियान ने बताया कि खतौली, चरथावल और बुढ़ाना विधानसभा में 16 सड़कें बनेंगी। खतौली विधानसभा के टबिटा, समोली, मुजाहिदपुर भूपखेड़ी, गदनपुरा, रसूलपुर कैलोरा, मेहलकी में सड़क बनेगी। चरथावल विधानसभा के बधाईकलां, बघरा, बिरालसी, साल्हाखेड़ी, नूनाखेड़ा, बरवाला में, बुढ़ाना विधानसभा के भौराकलां व कितास और मोरना के भंडर में सड़क का शिलान्यास हुआ।