पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। खादर क्षेत्र में हो रही बारिश व उत्तराखंड की पहाड़ियों से लगातार छोड़े जा रहे पानी से सोलानी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। खादर के गांवों के रास्तों पर पानी भरा हुआ है। पुरकाजी-लक्सर मार्ग पर रपटे पर पानी आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित है। लोग नाव में बैठकर आवागमन कर रहे हैं।

पुरकाजी के खादर क्षेत्र में पिछले करीब 20 दिन से हो रही बारिश व उत्तराखंड की पहाड़ियों से बार-बार पानी छोड़े जाने से खादर क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न है। जंगलों और गांवों के रास्तों में पानी भर जाने से जहां खेतों में करोड़ों रुपयों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई है। गांव रामनगर, रजकल्ला पुर, रतन पुरी, शेरपुर नगला, चमारावाला, सुहेली, अलमा वाला, बनारसी वाला आदि गांवों के रास्तों पर पानी होने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। सोमवार को पानी बढ़ने से पानी घरों के अंदर तक घुसने लगा। ग्रामीणों ने अपने घरों में नीचे रखा घरेलू सामान सुरक्षित स्थानों पर रखना शुरू कर दिया।

उधर पुरकाजी लक्सर मार्ग पर गांव शेरपुर के रपटे पर पानी आ जाने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्राइवेट बसों व अन्य सवारी वाहनों का संचालन नहीं होने से राहगीर परेशान रहे। देविंदर खालसा, गुरमीत सिंह, डॉ. अमित त्यागी, बलवंत सिंह, राजू प्रजापति, ज्ञानी जसविंदर सिंह, बोहड़ सिंह, गुलशन कुमार, राजेश कुमार का कहना है कि क्षेत्र के हालात बेहद खराब हैं। घरों में रखा हजारों रुपयों का सामान पानी में खराब हो गया है। पशुओं के लिए चारे की समस्या बनी हुई है।