मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र में भेड़ चराकर बुधवार शाम घर लौट रहे दो भाईयों को कार सवार दो सिपाहियों ने पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। आक्रोशित लोगों ने चौकी के सामने घायलों को सड़क पर लेटाकर जाम लगा दिया। सीओ के कार्यवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

मोहल्ला गड़रियान निवासी अरविंद व राहुल बुधवार शाम भेड़ चरा कर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मंसूरपुर रोड पर नाले के पास सामने से आ रही कार को उन्होंने रुकने का इशारा किया। कार में दो पुलिसकर्मी थे। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने कार से उतरते ही बेवजह डंडों से दोनों भाइयों को पीटना शुरू कर दिया। दोनों भाई घायल हो गए। इसके बाद दोनों सिपाही चले गए।

सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को लेकर कस्बा पुलिस चौकी पहुंचे। वहां उन्होंने घायल दोनों भाइयों को सड़क पर लेटा दिया और लोगों के साथ मिलकर चौकी का घेराव करते हुए मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम में सीओ फुगाना शरद चंद शर्मा भी फंस गए। उन्होंने मौके पर पहुंचकर परिजनों से वार्ता की। शाहपुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।

जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, चेयरमैन प्रमेश सैनी व सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी भी वहां पर पहुंच गए। सभी ने परिजनों के साथ अधिकारियों से वार्ता की। परिजनों ने पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। सीओ फुगाना ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खोला गया। पुलिस ने घायलों को परिजनों के साथ मेडिकल के लिए भेजा है।

उधर, जाम की सूचना पर कई थानों की पुलिस भी कस्बा पुलिस चौकी पर पहुंच गई थी। घटना के संबंध में घायल राहुल की तरफ से तहरीर दी गई है। थाना प्रभारी का कहना है कि कार्रवाई की जा रही है। बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने सरकारी अस्पताल में पहुंचकर दोनों घायलों से मामले की जानकारी ली।