प्रयागराज। ये हैं ट्रेन यात्रियों की सुरक्षा करने वाले जीआरपी सिपाही…, ऐसे दो सिपाहियों ने पूरे महकमे की साख पर बट्टा लगा दिया। हालांकि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। ये वाकया प्रयागराज का है। मुंबई मेल से घर जा रहे एक यात्री को प्रयागराज के ऊंचडीह स्टेशन के पास जीआरपी पुलिस ने पैसा की मांग पूरी न करने पर ट्रेन से नीचे फेंक दिया। मात्र 200 रुपये की डिमांड यात्री द्वारा पूरी न किए जाने पर जीआरपी सिपाहियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। ट्रेन से नीचे फेंके जाने के कारण यात्री की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों सिपाही धमकी देते हुए आगे निकल गए।

ट्रेन से यात्री के फेंके जाने के बाद ट्रेन विंध्याचल स्टेशन पर रुकी। वहां यात्री के साथ रहे दोस्त ने घटना की जानकारी स्थानीय जीआरपी को दी तो खलबली मच गई। यात्री की तलाश कराई गई और उसका शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपित दोनों सिपाहियों के विरुद्ध जीआरपी थाना प्रयागराज में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद उन्‍हें गिरफ्तार भी किया गया।

इस मामले में प्रयागराज जीआरपी के इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि दोनों आरोपित सिपाही सिपाही कृष्ण कुमार सिंह व आलोक कुमार पांडेय के खिलाफ गैरइरादतन हत्या, एससी-एसटी एक्ट एवं भ्रष्टाचार समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया था। इन दोनों की शनिवार को गिरफ्तारी भी हो गई है।