गुरुग्राम। के पटौदी की एक मस्जिद में कथित तौर पर मौलवी द्वारा नौ साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और पूरा घटनाक्रम मां को बताया। सोमवार देर शाम पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर पटौदी थाने में मामला दर्ज कर आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। मोहल्ले के लोगों को पता चलने पर उन्होंने आरोपी मौलवी को जमकर पीट दिया। इसके बाद लोगों ने आरोपी की वीडियो वायरल कर दी। कई घंटे तक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रही है।