मुजफ्फरनगर। जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में बुधवार की रात करीब 11.30 बजे आपत्तिजनक फोटो और मैटर का लिफाफा डाले जाने से हड़कंप मच गया है। यह लिफाफा महिला कल्याण अधिकारी के नाम आया। लिफाफा डालने वाला शख्स ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने शिकायत के बाद इस प्रकरण में कार्रवाई के लिए एसएसपी को लिखा है।

कलक्ट्रेट में डीएम ऑफिस से कुछ ही दूरी पर स्थिति डीपीओ ऑफिस में मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला कल्याण अधिकारी के नाम एक लिफाफा डाल दिया। बुधवार की सुबह जब ऑफिस खुला, तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने लिफाफा एकतरफ रख दिया। ऑफिस में पहुंचने पर महिला कल्याण अधिकारी को यह लिफाफा सौंप दिया गया। महिला कल्याण अधिकारी ने लिफाफा खोला तो वह हैरान हो गईं। लिफाफे में आपत्तिजनक फोटो और मैटर मिला। लिफाफे को लेकर वह सीधे डीपीओ का कार्य देख रहे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के पास पहुंचीं। अपने परिजनों को भी सूचना दीं तो वह भी कलक्ट्रेट में पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने सीसीटीवी चेक किया तो मामला रात बुधवार करीब 11.30 बजे का मिला। सूत्रों की माने तो विभाग ने लिफाफा डालने वाले को चिह्नित कर लिया है। इसके बाद महिला कल्याण अधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को एक पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई के लिए एसएसपी अभिषेक यादव को लिखा है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि लिफाफा प्रकरण पूरी तरह उनके संज्ञान में है। इस मामले में आरोपी को छोड़ा नहीं जाएगा। एसएसपी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है। सीसीटीवी की पूरी फुटेज प्रशासन के पास है।