पुरकाजी। कार्तिक गंगा स्नान के लिए उत्तराखंड में गंगनहर से पानी छोड़े जाने से सोलानी उफान पर आ गई है। नदी में लगातार पानी बढ़ने से खादर क्षेत्र के कई गांवों के खेतों में भी पानी घुसने लगा है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

शुकतीर्थ में 16 नवंबर से कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए श्रद्धालु शुकतीर्थ पहुंचने शुरू हो गए हैं। मेले का मुख्य स्नान 19 नवंबर को है। सोलानी में पानी काफी कम होने के कारण स्नान में श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी के मद्देनजर प्रशासन द्वारा उत्तराखंड शासन से गंगनहर से सोलानी में पानी छोड़ने का अनुरोध किया गया था। उत्तराखंड से सोलानी में पानी छोड़ दिया, जिससे सोलानी में उफान आ गया है।

सोलानी में पानी आने से खादर क्षेत्र के गांव रजगल्लापुर, रामनगर, शेरपुर नंगला, भदौला-भदौली, अलमावाला, जिंदावाला, चमरावाला, सुहेली, चांचक, पांचली और फरखपुर के खेतों में पानी घुसने लगा है। क्षेत्र के बीडीसी सदस्य राजेंद्र पांचली, राजू प्रजापति, साधुराम, सतनाम सिंह, कृष्णपाल, यादराम, बिजेंद्र सिंह और महकार सिंह आदि ग्रामीणों ने बताया कि सोलानी में यदि पानी और बढ़ता है तो खादर क्षेत्र के किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, हल्का लेखपाल सोमनाथ ने बताया कि गंगास्नान के चलते शुकतीर्थ के लिए सोलानी में पानी छोड़ा गया है। खतरे वाली कोई बात नहीं है।

धर्मपुरा जदीद में गंगा घाट का किया निरीक्षण
रामराज। क्षेत्र के धर्मपुरा जदीद में कार्तिक गंगा स्नान मेले का आयोजन होता है, जो इस बार कोरोना संक्रमण के चलते दो साल बाद हो रहा है। मेला मुख्य गंगा स्नान से तीन दिन पहले शुरू हो जाता है, जो गंगा स्नान वाले दिन संपन्न होता है। गंगा स्नान मेले के लिए खादर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों द्वारा कमेटी का गठन कर तैयारियां की जा रही हैं। कमेटी के अध्यक्ष ग्राम हंसावाला के प्रधान के पति मदनपाल ने बताया कि गंगाघाट तक पहुंचने के लिए करीब छह किमी लंबे रास्तों का निर्माण कराया जा रहा है। रविवार को एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव और सीओ जानसठ शकील अहमद ने धर्मपुरा जदीद में लगने वाले मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी देहात ने पुलिस के लिए शिविर लगाने के लिए भी स्थान चिह्नित किया। इस दौरान रकम सिंह, अमरदीप, बरन सिंह, गोलू आदि मौजूद रहे।