मुजफ्फरनगर। जिला स्तरीय कमेटी की जांच में सोंहजनी तगान गांव की प्रधान धर्मवीरी का जाति प्रमाण पत्र सही मिला है। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में गठित टीम ने उनके खिलाफ की गई शिकायत को निरस्त कर दिया है।

सोंहजनी तगान गांव की शिकायतकर्ता नेहा ने प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा था कि गांव की प्रधान धर्मवीरी ने अनुसूचित जाति (कोरी) का प्रमाण पत्र गलत तरीके से बनवाया है। शिकायत पर प्रशासन ने जांच शुरू कराई। अधिकारियों ने गांव पहुंचकर भी लोगों के बयान लिए थे। प्रधान धर्मवीरी का मायका बड़ौत तहसील का मुकुंदपुर गांव है। जाति प्रमाण पत्र के लिए 23 मार्च 2021 को वहीं से जाति का सत्यापन किया गया था। दोनों पक्षों ने अपने-अपने साक्ष्य जिला स्तरीय टीम को दिए। जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के अध्यक्ष डीएम, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, एसडीएम खतौली और जिला समाज कल्याण अधिकारी शामिल रहे। शिकायत को निराधार और बलहीन होने के कारण निरस्त कर दिया गया।