मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मीरापुर थानाक्षेत्र में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। यहां डॉ. भीमराव आंबेडकर के बैनर पर कुछ अज्ञात तत्वों ने कालिख पोत दी। इससे अनूसूचित समाज के लोगों में रोष फैल गया।
जानकारी के अनुसार मीरापुर क्षेत्र के गांव भुम्मा में डॉ. भीमराव आंबेडकर के बैनर पर शरारती तत्वों ने कालिख पोत दी। अनुसूचित समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। इंस्पेक्टर मीरापुर ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया और दोबारा नया बैनर लगवाया।