मुंबई। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हमेशा से पाकिस्तानी टीम पर हावी रही है। ऐसे में रविवार को टी20 वर्ल्ड कप के मैच के ऊपर सभी की नजरें हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने जीत का सिलसला बरकरार रहने की उम्मीद जताते हुए कहा कि यह आंकड़ा अब 13-0 हो सकता है।

एबीपी न्यूज से बातचीत में दादा ने कहा कि हां 13-0 होने की बहुत बड़ी संभावना है और भारत इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी नाबाद स्ट्रीक का विस्तार कर रहा है। इस भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी वास्तविक मैच विजेता हैं और यह टीम विश्व कप जीतने के हमारे 10 साल के इंतजार को आखिरकार खत्म कर सकती है।

सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि पाकिस्तान भी एक अच्छी टीम है। एक या दो खिलाड़ी क्लिक करें तो कुछ भी हो सकता है। मानसिक लड़ाई जीतना जरूरी है। मुझे लगता है कि यह एक शानदार मैच होगा।

भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर सौरव गांगुली ने की ये बडी भविष्यवाणीजरूरी नहीं होता है। भारतीय टीम ने आईसीसी के टूर्नामेंटों में नॉक आउट चरण में अपनी उपस्थिति दर्ज की है और कुछ मौकों पर हमें जीत भी हासिल हुई है। इस बार फाइनल में टीम जा सकती है और खिताब हासिल करने की उम्मीद भी की जा सकती है।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच अब तक कुल 5 बार मुकाबले खेले गए हैं। हर बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है। इनमें एक बार दोनों टीमों के बीच फाइनल में भी भिड़ंत हुई है और इसमें भी भारतीय टीम ने ही जीत दर्ज कर खिताब हासिल किया। स बार भी दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है।