नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में आखिरी ओवर के रोमांच में टीम इंडिया को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन टीम केवल 240 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम इंडिया को 30 रन बनाने थे लेकिन संजू सैमसन 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन ही बना पाए।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस आखिरी ओवर के रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन नर्वस थे। उन्होंने कहा कि जब कगिसो रबादा ने 39वें ओवर में नो बॉल डाली तो वह काफी नर्वस फील कर रहे थे उन्हें लगा कहीं फिर युवराज की तरह सैमसन भी 6 गेंदों पर 6 छक्के न लगा दें।
डेल स्टेन ने संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा कि मैंने उन्हें आइपीएल में खेलते देखा है। उनमें युवराज जैसी क्षमता है और वह 6 गेंदों पर 6 छक्के भी लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि “शम्सी आखिरी ओवर डालने वाले थे इस बारे में उन्हें पहले से पता था। साथ ही वह यह भी जानते थे कि आज उनका खराब दिन रहा है। मैं नर्वस था जब रबादा ने नो बॉल डाली क्योंकि संजू इस तरह के खिलाड़ी हैं जिसमें युवराज जैसी क्षमता है और वह 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा सकते हैं जब एक ओवर में 30 से अधिक रन बनाने हों।”
दोनों देशों के बीच दूसरा मैच रांची में 9 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा जहां टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह सीरीज में वापसी करे।