मुजफ्फरनगर। निकाय चुनाव को लेकर सपा नेताओं के आवेदन आने शुरू हो गए है। मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के निर्देशानुसार सपा प्रत्याशी के लिए सपा कार्यालय पर आवेदन जारी किए गए है।

सोमवार को सपा कार्यालय पर खतौली चेयरमैन पद के लिए इकबाल अहमद, इमरान सिद्दीकी व खतौली नगर पालिका से अनेक सभासद आवेदक के साथ सपा लोहिया वाहिनी के नि प्रदेश सचिव डा. इसरार अल्वी ने वार्ड-35 से अनेक क्षेत्रीय लोगों के साथ सपा कार्यालय में आवेदन किया। सभासद पद पर ही वार्ड 45 से परवीन पत्नी मोहम्मद रज़ा, वार्ड 29 से रहीसुद्दीन मोनू वार्ड 49 से शाहिद अब्बासी ने भी आवेदन किया।