भोपा। भेडाहेड़ी गांव में आयोजित आजाद समाज पार्टी की नुक्कड़ सभा में शामिल होने पहुंचे पार्टी के मीरापुर विधानसभा चुनाव प्रभारी के साथ मारपीट कर दी गई। मामले में पीड़ित ने चार आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुरकाजी थाना के गांव कम्हेडा निवासी आजाद समाज पार्टी के मीरापुर विधानसभा चुनाव प्रभारी टीकम सिंह बौद्ध ने थाने पर तहरीर दी कि भोपा थाना के गांव भेडाहेड़ी में शुक्रवार की देर शाम आजाद समाज पार्टी ने एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था।
आरोप है कि भेडाहेड़ी निवासी संजय वहां पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो गया। ग्रामीणों ने समझा बुझाकर उसे वहां से भेज दिया। उसके बाद वह अपने साथी दीपक, केशव, हिमांशु के साथ आया। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया। भोपा सीओ डॉ. रवि शंकर ने बताया कि चार आरोपियों के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी संजय काे गिरफ्तार कर शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है।