मुजफ्फरनगर। सपा के सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि भारत रत्न चरण सिंह वादियों की एक शाखा सपा और दूसरी रालोद है। रालोद का भाजपा से गठबंधन होने के बाद भी इनकी शाखा के लोगों ने सपा को सपोर्ट किया है। वह हमें अपना मानते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में जीएसटी चोरी करने वाले उद्यमियों के सिंडीकेट को तोड़ा जाएगा।

महावीर चौक स्थिति सपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में हरेंद्र मलिक ने कहा कि हम चाहते हैं कि जिले में व्यापार और उद्योग फले फूले। सभी व्यापारियों को बराबर का लाभ मिलना चाहिए। हमारे जिले में कुछ उद्यमी जीएसटी चोरी का सिंडीकेट चला रहे हैं। सरकार के राजस्व की चोरी कर रहे हैं। ऐसे सिंडीकेट को नहीं चलने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हरिद्वार हमारी तीर्थनगरी है। इस मार्ग पर पड़ने वाले टोल खत्म होने चाहिए। इस मामले को वह लोकसभा में उठाएंगे। पत्रकार वार्ता में सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा, इलम सिंह गुर्जर, राजकुमार यादव, श्यामलाल बच्ची सैनी, बोबी त्यागी, सलीम मलिक, विनय पाल, साजिद हसन, सोमपाल आदि मौजूद रहे।