सहारनपुर । एमएलसी चुनाव के लिए सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी मो. आरिफ जौला ने कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत आरिफ ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही प्रदेश में भाजपा पार्टी के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए सक्षम है। इस बार चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत होगी।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद दिल्ली रोड़ स्थित एक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में मो आरिफ जौला ने कहा कि उन्हें शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में जो समर्थन मिल रहा है उससे वो इस चुनाव में अवश्य विजयी होंगे। इस दौरान विधायक प्रशन्न चौधरी, विधायक चंदन चौहान, विधायक अशरफ अली खान, विधायक पंकज मलिक, सपा प्रदेश सचिव चौधरी रूद्रसैन, मु.नगर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिला
अध्यक्ष राव केशर सलीम, प्रवीन बान्दुखेड़ी, चौधरी धीर सिंह, सलीम अख्तर, फैसल सलमानी, हसीन कुरैशी सहित काफी संख्या में सपा पदाधिकारी मौजूद रहे।