मुजफ्फरनगर। 22 नवम्बर को स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ता रक्त दान करेंगे। इसके अलावा गरीब असहाय लोगों को फल व कम्बलों का वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
रविवार को सपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की 22 नवम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री व सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सपा कार्यालय पर सुबह 10 बजे नेताजी मुलायम सिंह यादव के संघर्षमय जीवन पर विचार गोष्ठी के साथ रक्तदान शिविर व गरीब असहाय लोगों को फल व कम्बलों का वितरण करने के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव की स्मृति में खतौली में अंतर्जनपदीय क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। जिला महासचिव जिया चौधरी व महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं व युवा नेताओं ने जन्मदिन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, संदीप धनगर, राशिद मलिक, युसूफ गोर, सतेंद्र सैनी, यशपाल बालियान, विनय पाल. सोमपाल सिंह भाटी, असद पाशा, सचिन अग्रवाल,अब्दुल्ला राणा, शौकत अंसारी, ब्रजराज सैनी, साजिद हसन, रविंद्र कुमार, प्रवीण मलिक, सलीम मलिक, शमशाद अहमद, राहुल वर्मा आदि उपस्थित रहे।