गाजीपुर। में  धनतेरस के दिन  मंगलवार  सुबह रफ्तार का कहर नजर आया। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के अहिरौली गांव के सामने बेकाबू ट्रक सड़क के किनारे स्थित चाय दुकान पर चौकी पर बैठे छह लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से जा टकराया। ग्रामीणों ने ट्रक छोड़कर भाग रहे चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को छुड़ा कर उसे अस्पताल भेजा।

नाराज ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रख कर गाजीपुर-भरौली मार्ग पर जाम लगा  दिया। सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री  राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खत्म हुआ। करीब साढ़े तीन घंटे चले जाम के दौरान आवागमन बाधित रहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।    

अहिरौली गांव की चट्टी पर स्थित वीरेंद्र गुप्ता उर्फ झब्बू की चाय-मिठाई की दुकान पर प्रतिदिन सुबह लोग एकत्रित होते हैं। दुकान अभी खुली नहीं थी। ऐसे में लोग दुकान के सामने रखी चौकी पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच सुबह आठ बजे भरौली की तरफ से आ रहा ट्रक बेकाबू हो गया और दुकान के बाहर चौकी पर बैठे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ा और सामने एक पेड़ में टकराकर रुक गया।
हादसे में ट्रक से कुचलने पर अहिरौली गांव निवासी वीरेंद्र राम (45), सत्येंद्र ठाकुर (32), गोलू यादव (15) और जियनदासपुर निवासी  उमाशंकर यादव (60) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक बिहार प्रांत के चौसा निवासी अवधेश सिंह को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पिटाई कर उसे घायल कर दिया।

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा। गंभीर रूप से घायल अहिरौली निवासी चंद्रमोहन राय (45) और श्यामबिहारी कुशवाहा (32) को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां इलाज के दौरान दोनों लोगों की मौत हो गई।

घटना से नाराज ग्रामीणों ने गाजीपुर-भरौली मार्ग पर सुबह आठ बजे से जाम लगा दिया। इसकी जानकारी होने पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों को समझाने में जुट गए।

उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक मदद और संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा देकर जाम समाप्त कराया। तब जाकर कहीं साढ़े तीन घंटे बाद दिन में 11.30 बजे आवागमन सुचारु हो सका। इसके बाद पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसडीएम आशुतोष कुमार ने बताया कि जाम समाप्त हो गया है। सरकार की तरफ से मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।