मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज जनपद में निकाले जाने वाले विभिन्न धार्मिक जुलूसों के दौरान हथियारों का प्रदर्शन करने वाले लोगां को कडी चेतावनी दी है। एसएसपी ने कहा कि जनपद में ऐसे आयोजनों में कोई नई परंपरा भी शुरु नहीं करने दी जाएगी।
एसएसपी अभिषेक यादव ने आज एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि किसी भी त्यौहार पर केवल उन्हीं जुलूसों को अनुमति दी जाएगी जो कि पूर्व से चलते आ रहे हैं, साथ ही उनके रूट में भी परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मुज़फ्फरनगर में जुलूसों में हथियार लहराने वालो को एसएसपी अभिषेक यादव ने दी ये बडी चेतावनी @muzafarnagarpol @Uppolice #muzaffarnagar pic.twitter.com/l4XiccGXoG
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 9, 2022
एसएसपी ने कहा कि जुलूसों के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र के प्रदर्शन पर आयोजकों की जिम्मेदारी तय की जाएगी तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होने जनपदवासियों से सहयोग की उम्मीद जताई।
जनपद मुज़फ्फरनगर जुलुस में हथियार व अलग से परम्परिक नए जुलूस निकलने की अनुमति नहीं दी जायगी एसएसपी अभिषेक यादव ने बिलकुल स्पष्ट बयान देते हुए कहा की नए जुलूस या जुलूस में अवैध हथियार का प्रयोग न किया जाए अगर ऐसा कोई करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायगीद्य