मुजफ्फरनगर। आगामी कांवड यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रुप से सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद के मुख्य थाना क्षेत्रों में पडने वाले कांवड मार्गों, चौराहों एवं रुट डायवर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया।

एसएसपी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कांवड यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, कांवड मार्ग पर सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रुप से पेट्रोलिंग करने, कांवड मार्ग पर साफ-सफाई, लाईट एवं पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिससे श्रद्धालुओं को कांवड मार्ग में किसी भी प्रकार की कठिनाई न होने पाये तथा कांवड यात्रा शांतिपूर्वक व सकुशल सम्पन्न करायी जा सके।

मुजफ्फरनगर में सीसीकैमरों की मदद से पकडे गई मोबाईल चोर
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी के मुख्य बाजार में जीन्स की दुकान से मोबाईल चुराने वाले दो लड़कों को कैमरों की मदद से पुरकाजी पुलिस ने दबोच लिया। पुरकाजी में जो कैमरे लगाये गए है उससे जनता और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। मेन बाजार में खलील नाम के जीन्स दुकानदार के यहां से दो लड़के गुरूवार को स्कूटी पर आये और जीन्स देखने के बहाने दुकान मालिक का 17000 कीमत का मोबाईल चुराकर निकल गए। पीड़ित व्यापारी पुरकाजी चेयरमैन से मिला। उन्होंने कैमरो की फुटेज में सर्च करके चोरों की फोटो ओर स्कूटी का नम्बर पुरकाजी पुलिस को उपलब्ध कराया। पुरकाजी कस्बा इंचार्ज ने दोनों चोरों को चोरी किये गए मोबाईल की साथ दबोच लिया।