मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंच कर साप्ताहिक परेड व कार्यालयों का निरीक्षण किया। आज सुबह एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस लाईन पहुंच कर साप्ताहिक निरीक्षण करते हुए पुलिस परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस लाईन स्थित भोजनालय, कैन्टीन, बैरक, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, कार्यालय, स्नानघर, आवास आदि का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने वहां व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इसमें और सुधार के निर्देश दिए।