मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एस एस पी अभिषेक यादव ने आज तीन चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र में फेरबदल कर दिया गया है। खालापार चौकी प्रभारी अक्षय शर्मा को रुड़की चुंगी चौकी प्रभारी बनाया गया है। एस आई सतीश शर्मा खालापार चौकी भेजे गए, जबकि नई मंडी कोतवाली की बागोवाली चौकी इंचार्ज भी बदले गए, थाना नई मंडी से कुमार गौरव को बागोवाली चौकी प्रभारी बनाया गया है, जबकि एस आई सर्वेश कुमार को थाना सिविल लाईन भेज दिया गया है।