मुजफ्फरनगर। चरथावल स्थित जच्चा-बच्चा केन्द्र पर तैनात संविदा स्टाफ नर्स को सीएमओ ने सस्पेंड कर दिया। स्टाफ नर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह एक पीड़िता से यह कहकर रुपये वापस कर रही थी कि वह एक भी पैसा कम नहीं लेगी। क्रांति सेना ने वीडियो के साथ स्टाफ नर्स की शिकायत सीमएओ से की थी। सीएमओ ने आरोपित नर्स को सस्पेंड करते हुए उसके विरुद्ध जांच बैठा दी है। हांलाकि वायरल वीडियो दो माह पहले का बताया जा रहा है।
शनिवार को सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग कर्मी का एक वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो चरथावल पीएचसी के जच्चा-बच्चा केन्द्र का बताया जा रहा है। जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी को एक महिला रुपये दे रही है। लेकिन स्वास्थ्य कर्मी यह कहते हुए रुपये लौटा रही है कि वह एक भी रुपया कम नहीं लेगी। वीडियो वायरल होते ही क्रांति सेना ने हंगामा करते हुए सीएमओ से इस मामले की शिकायत की।
जिसके बाद सीएमओ ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपित स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर दिया। सीएमओ डा. एमएस फौजदार का कहना है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही संविदा स्टाफ नर्स रूबीना को सस्पेंड कर दिया गया है। उसके विरुद्ध विभागीय जांच बैठा दी गई है। यदि वह दोषी पाई गई तो उसका संविदा समाप्त कर दी जाएगी।