नई दिल्ली. अगर आप कोई नया बिज़नेस शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको एक खास बिज़नेस प्लान के बारे में बता रहे हैं जो बहुत कम रकम में शुरू किया जा सकता है. यह बिजनेस सोया मिल्क मेकिंग का, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन की तरह से ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
सरकार की प्रधानमंत्री इम्प्लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम (PMEGP) के तहत 90 फीसदी तक लोन भी मिल जाएगा. अगर आपके पास कारोबार शुरू करने के लिए सिर्फ एक लाख रुपए है तो आप सोया मिल्क मेकिंग यूनिट शुरू कर सकते हैं.
NSIC की एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सोया मिल्क मेकिंग यूनिट की कुल कॉस्ट 11 लाख रुपए है. इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर बैंक से मुद्रा लोन लिया जा सकता है. बैंक आपको 80 फीसदी लोन दे रहा है और आपको लगभग 1.50 लाख रुपये इंतजाम करना होगा.
देश के अलग-अलग हिस्सों में नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन टेक्निकल सर्विस सेंटर शुरू किए हैं. इन सेंटर से आप कई तरह के बिजनेस के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्स की ट्रेनिंग दी जाती है. इसमें आपको सोया मिल्क मेंकिंग की पूरी ट्रेनिंग मिलेगी. साथ ही, एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम (EDP) के तहत बिजनेस शुरू करने से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग इसकी भी ट्रेनिंग मिलेगी
प्रोडक्शन प्रोसेससोयाबीन से तीन गुना अधिक नॉर्मल पानी में सोयाबीन सीड को 4 से 6 घंटे तक गर्म तापमान में डब्बे में भिगोना होगा. इसके बाद 8 से 12 घंटे तक ठंडे तापमान में रखना होगा. फिर भींगे हुए सोयाबीन को एक ग्राइंडर और कुकिंग मशीन में रखें और उसे 120 डिग्री तापमान में 10 मिनट तक रखें. इसके बाद आप आउटलेट वाल को खोलकर दूध को अपने हिसाब से पैक कर सकते हैं.
इस पूरे सेटअप से आप 1 लाख 75 हजार लीटर सोया मिल्क बना सकते हैं जो 30 रुपये प्रति लीटर से बिकता है. इससे 50 लाख रुपये तक कमाई होगी. यानी सारे खर्च निकालकर आप सोया मिल्क बनाने के कारोबार से मोटा मुनाफा कमा सकते है.