देश में पब्लिक सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े देखकर कहा जा सकता है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस तिमाही में ताबड़तोड़ कमाई की है. स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, SBI का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 178 फीसदी बढ़ा है. जबकि बैंक की ब्याज से होने वाली आय में 25 फीसदी की उछाल दर्ज किया गया है.
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जून 2023 तिमाही नतीजे जारी करते हुए बताया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 178.24 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ 16,884.29 करोड़ रुपये रहा है. इससे पिछले साल की समान तिमाही में एसबीआई का नेट प्रॉफिट 6,068.08 करोड़ रुपये रहा था. वहीं इस अविध में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी ब्याज से होने वाली आय में 24.7 फीसदी की तेजी आई है और ये 38,905 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के 31,196 करोड़ रुपये रही थी.
एसबीआई ने जो तिमाही नतीजे पेश किए हैं, उनका आंकड़ा एनालिस्ट्स द्वारा जताए जा रहे पूर्वानुमान से बेहतर रहे हैं. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एनालिस्ट SBI Net Profit जून तिमाही में 120-160 फीसदी के बीच रहने का उम्मीद लगाए थे. आंकड़ों के मुताबिक, पहली तिमाही में स्टेट बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 24 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 3.47 फीसदी हो गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 3.23 फीसदी था. हालांकि, एनआईएम का ताजा आंकड़ा मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में 3.84 फीसदी से 37 बेसिस प्वाइंट नीचे था.
बैंक की एसेट क्वालिटी की बात करें तो जून तिमाही में SBI Gross NPA घटकर कुल लोन के 2.76 फीसदी पर आ गया है. ये मार्च तिमाही में 2.78 फीसदी और एक साल पहले की समान तिमाही में 3.9 फीसदी पर रहा था. इस हिसाब से देखें तो ग्रॉस एनपीए एक साल पहले की तुलना में 115 बेसिस प्वाइंट कम हुआ है. एसबीआई द्वारा की गई प्रोविजनिंग जून तिमाही में घटकर 2,501 करोड़ रुपये पर आ गई. बीते साल की समान तिमाही में ये आंकड़ा 4,392 करोड़ रुपये पर रहा था.
देश के सबसे बड़े बैंक के शानदार नतीजों का असर एसबीआई के शेयरों पर नजर नहीं आया. शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद आई जोरदार तेजी के बावजूद SBI Stock दोपहर 3.14 बजे तक 2.76 फीसदी टूटकर 574.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. यहां बता दें कि खबर लिखे जाने तक Stock Market के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर थे. जहां एक ओर बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 512.98 अंक की बढ़त लेते हुए 65,753.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी 148.70 अंकों की तेजी लेते हुए 19,530.35 रुपये पर था.