लखनऊ में आयोजित सहकारी चीनी मिल और आसवनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन हुआ। जिसमें दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना के कर्मचारी वर्कशाप टर्नर कालूराम को सर्व सम्मति से दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
प्रशासनिक अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने फिर से अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद कहा कि वह कर्मचारी हित में काम करते रहेंगे। बताया कि बीते सोमवार को लखनऊ में सहकारी चीनी मिल एवं आसवनी कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव अधिकारी धर्मपाल रवि के निर्देशन व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद रूहेला के संचालन में दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना के कर्मचारी वर्कशाप टर्नर कालूराम को सर्व सम्मति से दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया।
मोरना चीनी मिल पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ऋषि पाल ने कहा कि एसोसिएशन ने जो सम्मान उन्हें दिया है वह उस को बरकरार रखेंगे और कर्मचारी हित में काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वह चीनी मिल कर्मचारी एसोसिएशन से जुड़े कर्मियों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। कहा कि किसी भी सूरत में कर्मियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
बुधवार को मिल में पहुंचने पर कर्मचारियों ने कालूराम को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान सहायक अभियंता शशिकांत यादव, हीरेन राठी, चंद्रपाल मलिक, हरिंदर सिंह, श्रीपाल, डीपी सिंह, रमाकांत यादव, अखिलेश मिश्रा, राजवीर, घनघोर, आदित्य, अनिमेष, वीरपाल सिंह, सलीम, पदम सिंह आदि मौजूद रहे।