मुजफ्फरनगर। भारतीय कम्प्यूनिस्ट पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा़ गिरीश ने मीडिया को बताया कि केंद्र और राज्य सरकार गरीब और किसान मजदूरों का खून चूस रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते गरीब व मजदूर, आदमी आज पूरी तरह से परेशान है। बुधवार को कच्ची सड़क स्थित कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय कम्प्यूनिस्ट पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा़ गिरीश ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार को साढ़े चार सौ रुपये गन्ने का भुगतान प्रति कुंतल कर देना चाहिए। इस बार कम्यूनिस्ट पार्टी भी प्रदेश में 2022 का चुनाव लड़ेगी। डा़ गिरीश ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना अति आवश्यक है। वार्ता में शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में भारतीय कम्प्यूनिस्ट पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने भाजपा सरकार बारे...