मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना तहसील के परासौली क्षेत्र के चकबंदी लेखपाल एक माह से लापता है, जिससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है। लगातार गैरहाजिरी और राजस्व कार्य बाधित होने पर एसडीएम बुढ़ाना ने लेखपाल को निलंबित कर दिया है। चकबंदी अधिकारी को मामले की जांच दी गई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक परासौली क्षेत्र का चकबंदी लेखपाल तेजस्वी चौधरी 29 अक्टूबर से गायब है। मोबाइल नंबर भी बंद है। स्वजन से लेखपाल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उनके अनुपस्थित रहने से राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है जो राजकीय कार्य में लापरवाही का द्योतक है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली में निहित प्रावधान का उक्त चकबंदी लेखपाल ने उल्लंघन किया है।
बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राकेश कुमार सागर ने बताया, परासौली क्षेत्र का चकबंदी लेखपाल तेजस्वी चौधरी 29 अक्टूबर से गायब है। मोबाइल नंबर भी बंद है। स्वजन से लेखपाल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। उनके अनुपस्थित रहने से राजस्व कार्य प्रभावित हो रहा है, जो राजकीय कार्य में लापरवाही का द्योतक है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली में निहित प्रावधान का उक्त चकबंदी लेखपाल ने उल्लंघन किया है।
एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार की आख्या के आधार पर लेखपाल तेजस्वी चौधरी को निलंबित कर दिया गया है। चकबंदी अधिकारी बुढ़ाना को जांच अधिकारी नियुक्ति किया गया है। निलंबन अवधि में लेखपाल चकबंदी अधिकारी बुढ़ाना कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।