मेरठ। थाना टीपी नगर के दरोगा अजय प्रताप सिंह, दरोगा मोहित कुमार व कांस्टेबल मोहित देर रात मवाना थाने पहुंचे। वहां से पुलिस के साथ मोहल्ला मुन्नालाल में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख धीरज पहाड़पुरिया के आवास परिसर में छापा मारकर वहां पर रखा लाखों रुपये कीमत का चोरी का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बरामद किया।
दरोगा अजय प्रताप सिंह ने बताया कि शौकत अली दुर्रानी पुत्र बरकत अली निवासी रसीद नगर ने थाने में पांच जनवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें गांव महल निवासी फरमान व रोहिल अख्तर को नामजद करते हुए आरोप लगाया था कि उसका केनरा बैंक के बगल में साहनी कंपाउंड में गोदाम है। नामजद आरोपियों ने उसके गोदाम से सामान चोरी कर लिया।
चोरी किए गए सामान में पंखे, गीजर, जूसर मशीन, आरओ, टेबल फैन, जिम मशीन, कूलर व अन्य सामान शामिल था। जिसकी कीमत लाखों रुपये में बताई गई थी। पुलिस ने रात में पूर्व ब्लाॅक प्रमुख के आवास परिसर से चोरी किया गया सामान बरामद किया। शौकत अली दुर्रानी के भाई यूनुस ने बताया कि यहां से सामान बरामद सामान की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।