मुजफ्फरनगर। शहर में रुडकी रोड पर स्थित भारतीय किसान यूनियन के शहर अध्यक्ष के गोदाम पर आज सुबह चोरी का ट्रैक्टर खडा मिलने से हडकंप मच गया। थाना छपार पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है। भाकियू के शहर अध्यक्ष गुलबहार राव ने इसे ट्रैक्टर मालिक व उसके खरीदार के बीच का आपसी लेनदेन का विवाद बताया है, वहीं कथित रूप से चोरी ट्रैक्टर का मालिक भी इस मामले में कार्यवाही से इनकार कर रहा है। खबर के आखिर में देखें वीडियो

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छपार थाने पर क्षेत्र निवासी एक किसान ने आज सुबह सूचना दी कि उसका ट्रैक्टर एक साल पहले चोरी हो गया था। आज वह ट्रैक्टर मुजफ्फरनगर में रुडकी चुंगी पर स्थित एक गोदाम पर खडा है। यह गोदाम भारतीय किसान यूनियन के शहर अध्यक्ष गुलबहार राव का है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर बरामद कर लिया। धीरे-धीरे यह खबर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगी। इस मामले में शहर अध्यक्ष गुलबहार राव ने बताया कि पूरा मामला ट्रैक्टर की बिक्री के पैसों के लेनदेन का है। ट्रैक्टर चोरी का आरोप लगाने वाले किसान ने एक साल पहले ट्रैक्टर दूसरे व्यक्ति को बेच दिया था, लेकिन उसके 10 हजार रुपये क्रेता किसान पर बकाया थे।

गुलबहार राव ने बताया कि कल ट्रैक्टर हायड्रोली लगवाने के लिए किसान उनके पास लाया था, लेकिन कल त्यौहार का दिन होने के कारण यह कार्य संभव नहीं हो पाया, जिसके चलते किसान ओर मिस्त्री ट्रैक्टर को उनके गोदाम पर खडा कर चले गए। उनकी इस पूरे मामले में कोई भूमिका नहीं है ओर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।

उधर एसपी सिटी ने इस मामले में एक वीडियो बयान जारी कर कहा है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ओर जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।