मुजफ्फरनगर। देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर एक बार फिर पथराव किया गया। पथराव की यह घटना खतौली क्षेत्र में हुई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगरः देहरादून से चलकर दिल्ली आनंद विहार जा रही वंदे भारत ट्रेन पर मुजफ्फरनगर के खतौली में सोमवार सुबह को असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। पत्थर लगने से ट्रेन के शीशे टूट गए। गनीमत हुई कि यात्री सुरक्षित रहे।
शिकायत पर रेलवे पुलिस घटना की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी है। दरअसल, वेस्ट यूपी में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की इससे पहले भी घटनाएं हो चुकी हैं।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, सोमवार को देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन 22458 आनंद विहार दिल्ली जा रही थी। मेरठ-मुजफ्फरनगर के बीच खतौली रेलवे स्टेशन के पास सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया।
पत्थरबाजी से ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेन के अंदर चल रहे आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। ट्रेन मेरठ नगर रेलवे स्टेशन पर रुकी। जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने क्षतिग्रस्त कोच को देखा।
आरपीएफ और जीआरपी की एक टीम मौके पर भेजी गई। ट्रेन पर पथराव किसने और क्यों मारा इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ एफआईआर लिखी गई हैं। दरअसल, वेस्ट यूपी में इस ट्रेन पर पहले भी पहले सहारनपुर और मेरठ के परतापुर में पथराव की घटना हो चुकी है।