मुजफ्फरनगर। मिलावट रोकने के लिए जनपद में खादय विभाग के द्वारा छापामार अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत आज 10 सैम्पल लेकर जांच के लिए भिजवाये गये हैं। इससे खादय सामग्री बेचने वालों में भारी हलचल नजर आयी।
अभिहित अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों तथा जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के आदेशों के अनुपालन में आम जनमानस को होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य और पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है।
विशेषकर- खोया, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, विभिन्न प्रकार की कचरी, पापड, चिप्स एवं नमकीन, अन्य पदार्थ यथा- बेसन, मैदा आदि में मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु खादय सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत शुक्रवार को चलाए गए अभियान में अभिहित अधिकारी, डा. चमन लाल के निर्देशन में विभागीय टीम ने 10 खादय कारोबारकर्ताओं और दूधियों से सैम्पल कलक्ट किये और उनको जांच के लिए भिजवाया गया है। विभाग की इस कार्यवाही से आज जनपद में अलग अलग हिस्सों में खादय सामग्री बेचने और व्यापार करने वालों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।
इस अभियान के दौरान खादय विभाग की टीम द्वारा निम्न खादय कारोबार कर्ताओं और दूधियों से सैम्पल लिये हैं।
1 मौहम्मद खलील पुत्र मौहम्मद महरबान निकट पुलिस चैकी, शामली रोड, मुजफ्फरनगर मिश्रित दूध
2 सचिन कुमार पुत्र लोकेन्द्र सिंह निकट पुलिस चौकी, शामली रोड, मुजफ्फरनगर मिश्रित दूध
3 मितय पाल पुत्र चन्द्रभान निकट पुलिस चैकी, शामली रोड, मुजफ्फरनगर मिश्रित दूध
4 संजीव कुमार गोयल पुत्र एन0के0 गोयल नवीन मण्डी स्थल, मुजफ्फरनगर बेसन
5 राजन पुत्र मेघराज प्रजापति खामपुर तिराहा, छपार रोड, मुजफ्फरनगर बूंदी का लडडू
6 राजन पुत्र मेघराज प्रजापति खामपुर तिराहा, छपार रोड, मुजफ्फरनगर रंगीन रसगुल्ला
7 ऋशिपाल पुत्र घीसू ग्राम-सठेडी, मुजफ्फरनगर खोया
8 अवनीश कुमार पुत्र इलमसिंह बडौत रोड, बुढाना, मुजफ्फरनगर मिश्रित दूध
9 खालिक पुत्र मौहम्मद खान मन्दवाडा रोड, बुढाना, मुजफ्फरनगर मिश्रित दूध
10 अमित पुत्र मदन गोपाल मन्दवाडा रोड, बुढाना, मुजफ्फरनगर आटा
अभिहित अधिकारी डा. चमन लाल ने बताया कि उपरोक्त समस्त नमूनों को जांच हेतु राजकीय प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि मिलावट रोकने के लिए ये अभियान निरंतर चरणबद्ध तरीके से जनपद में अलग अलग स्थानों पर चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विवेक कुमार के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण डा. अनिल कुमार कौशल, डा. विकास कुमार, अशोक कुमार, प्रेम कुमार त्रिपाठी, मोहित कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, प्रेम चन्द तथा कृष्ण कुमार व वारियाक्ष दीक्षित, सेनेटरी सुपरवाईजर की संयुक्त टीम द्वारा निर्माण स्थलों एवं विक्रय प्रतिश्ठानों का निरीक्षण कर प्रवर्तन कार्यवाही सम्पादित की गयी।