मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में आवारा सांड के हमले में 58 साल के एक किसान की मौत हो गयी। मुजफ्फरनगर थाना प्रभारी राकेश शर्मा के मुताबिक ये घटना गुरुवार को चरथावल थाना क्षेत्र के बिरलसी गांव में हुई। मृतक की पहचान भोपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक मृतक के भतीजे के हवाले से बताया कि कहा कि भोपाल सिंह अपने घर के बाहर बैठे थे जब बैल ने आकर उन पर हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक सांड के हमले से भोपाल सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी। भोपाल सिंह को चरथावल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि आवारा पशु के हमले में पिछले दिनों भी ऐसे ही एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। बिजनौर के बुद्धपुर गांव में एक बैल के हमले में लाखन सिंह नाम के शख्स की मौत हुई थी। बैल ने लाखन सिंह पर तब हमला किया था जब वो अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी तरह शामली में साइकिल से जा रहे दयानंद वर्मा (75) पर एक आवारा सांड ने हमला कर उनकी हत्या कर दी थी।

आवारा पशुओं के हमले से हो रही मौतों को लेकर केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री संजीव कुमार बालियान ने गुरुवार को जिला अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आवारा मवेशी खुले इलाकों में न घूमें और उन्हें आश्रय गृहों में रखा जाए।