मुजफ्फरनगर। पीएम स्वनिधि योजना में जिन लोगों ने दस हजार रुपये समय से जमा कर दिए हैं, उन सभी बैंक 20 हजार का ऋण 15 अप्रैल तक देंगे। डीएम ने जिले के सभी ईओ और बैंक अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए।
जिला पंचायत सभागार में डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को कहा कि वे पीएम स्वनिधि योजनांतर्गत प्रथम ऋण 10 हजार की अदायगी करने वाले सभी स्ट्रीट वेंडरों का हर हाल में दो दिन के अंदर 20 हजार के ऋण का ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने बैंक शाखा प्रबंधकों को भी स्पष्ट कहा कि 20 हजार के ऋण के लिए जितने भी ऑनलाइन आवेदन नगर निकायों के द्वारा बैंकों को भेजे गये हैं, उनकी शत-प्रतिशत स्वीकृति का कार्य करें, अगर किसी प्रकार की लापरवाही की तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी ईओ से पीएम स्वनिधि योजना का नगर निकाय की आम भाषा में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा सभी वेंडरों को इस योजना से होने वाले फायदों से अवगत कराने के लिए कहा। बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सीएमओ डॉ एमएस फौजदार, परियोजना अधिकारी डूडा संजीव सैनी उपस्थित रहे।