मुजफ्फरनगर. दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज में मदरसा बोर्ड की परीक्षा में एक छात्रा बुर्के की आड़ में नकल करती पकड़ी गई। प्रशासन ने उसके खिलाफ कार्रवाई की।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ द्वारा मदरसा शिक्षा परिषद की सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल और फाजिल की परीक्षा जिले के छह इंटर कॉलेजों में हो रही है। इनमें राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बुढ़ाना, कमला देवी इंटर कॉलेज कमालपुर, जनता इंटर कॉलेज हरसौली, दीपचंद्र इंटर कॉलेज शहर, जय हिंद इंटर कॉलेज चरथावल, डीएवी इंटर कॉलेज जानसठ शामिल है।
परीक्षा की दूसरी पाली में सीनियर सेकेंडरी की एक छात्रा बुर्के में छिपाकर नकल करती पकड़ी गई। सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार ने बताया कि छात्रा बुर्कें की आड़ में नकल कर रही थी। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।