चरथावल। कयामपुर रोड पर 15 साल के छात्र को ट्रैक्टर से कुचले जाने के कारण मौत हो गई। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बुड्ढाखेड़ा मुख्य मार्ग पर शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया। करीब चार घंटे बाद ग्रामीण माने। बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव बहेड़ा और बुड्ढाखेड़ा के ग्रामीण आमने-सामने आ गए। आरोप है कि ट्रैक्टर चालक के समर्थन में बहेड़ा में पथराव किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। वहीं दोनों थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
बुधवार दोपहर बाद गांव निवासी छात्र अंकुश (15) पुत्र सुजीत दोपहर करीब एक बजे निकटवर्ती गांव के एक इंटर कॉलेज से बहन को बाइक पर लेने जा रहा था। बताया कि गांव से करीब से 600 मीटर पहले कयामपुर रोड पर ट्रैक्टर-ट्राॅली ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की मौके पर मौत हो गई। आरोपी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया।
गुस्साए ग्रामीणों ने सहारनपुर मार्ग पर जाम लगा दिया और शव नहीं उठने दिया। सीओ सदर राजू कुमार साव मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। भाकियू अराजनैतिक के ब्लॉक अध्यक्ष कुशलवीर सिंह ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर गिरफ्तारी की जाए। सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
नायब तहसीलदार हरेंद्र सिंह ने मृतक के परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा से मदद करने का भरोसा दिया। इसके बाद ग्रामीण मान गए। मौके पर रोशन चौहान, दुष्यंत राणा, सिया पाल सिंह, नीरज सिंह, अनंग पाल सिंह, पवन सिंह मौजूद रहे।
हादसे की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस और ग्रामीणों ने ट्रैक्टर का पीछा किया। ग्रामीणों की मौजूदगी में चार किमी दूर बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव बहेड़ा से पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद कर लिया। ग्रामीण दुष्यंत राणा ने बताया बहेड़ा के ग्रामीणों ने बुड्डाखेड़ा गांव के लोगों पर पथराव कर दिया। इसमें सुमित, दीपक, बबलू, पंकज चोटिल हो गए। बड़गांव थाने में दीपक ने तहरीर दी। दोनों थानों की पुलिस एवं डायल 112 के पहुंचने के बाद बहेड़ा के ग्रामीण तितर-बितर हो गए। पुलिस ने स्थिति को काबू में किया। इसके बाद टकराव टल गया।
रतनपुरी क्षेत्र के गांव कितास से ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर श्रद्धालु बहेड़ा जा रह था। बुड्ढाखेड़ा गांव में हादसा हो गया। पुलिस और ग्रामीणों ने पीछा किया तो बहेड़ा में चल रहे कंदूरी के कार्यक्रम स्थल के बाहर ट्रैक्टर खड़ा मिला। पुलिस पहुंची तो आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं।