मुजफ्फरनगर। गांव शेरनगर के अर्जुन मेमोरियल स्कूल में वाटर कूलर से पानी पीने गए सात साल के कक्षा दो के छात्र की करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। देर शाम स्कूल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच समझौते के बाद बच्चे को गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।
नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव शेरनगर में गांव के पूर्व प्रधान राधेश्याम की पुत्रवधू अंजू शर्मा अपने घर में ही अर्जुन मेमोरियल नाम से स्कूल चलाती हैं। मंगलवार को स्कूल का कक्षा दो का सात साल का छात्र अरमान प्यास लगने पर वाटर कूलर से पानी पीने के लिए पहुंचा था। जैसे ही उसने पीने के लिए पानी खोला तो वह करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। किसी तरह वाटर कूलर का कनेक्शन हटाया गया। सूचना पर बच्चे के परिजन भी पहुंच गए, उन्होंने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

हंगामे की सूचना पर नई मंडी पुलिस और एसडीएम सदर परमानंद झा भी पहुंच गए। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। एसडीएम ने बताया कि दोनों पक्षों के समझौते के बाद बच्चे के शव को देर रात शेरनगर के कब्रिस्तान में सुपुर्दे एक खाक कर दिया गया है।