मुज़फ्फरनगर। मीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरेडा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में रविवार को नाश्ते के बाद कक्षा 6 की एक छात्रा की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई, जिससे शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
घटना के बाद विद्यालय में आला अधिकारी पहुँचे और पूरी स्थिति का गहनता से निरीक्षण किया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर मृत्यु के कारण का खुलासा किया जाएगा।
ग्राम सिकरेडा स्थित इस आवासीय विद्यालय में कुल 32 छात्राएँ छात्रावास में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। रविवार को, रोजाना की तरह, छात्राओं को नाश्ते में सूजी का हलवा और चाय परोसी गई थी। सभी छात्राओं ने नाश्ता किया, लेकिन नाश्ते के तुरंत बाद, कक्षा 6 की छात्रा वर्तिका पुत्री अजय निवासी ग्राम सेफपुर फिरोज, थाना बहसूमा, अचानक अपने कमरे में गिर गई।
छात्रा के मुँह से झाग निकलने लगे, जिससे छात्रावास में हड़कंप मच गया। अन्य छात्राओं ने तत्काल इसकी सूचना प्रधानाचार्या अनीता सहरावत को दी। प्रधानाचार्या ने तुरंत एम्बुलेंस बुलवाकर वर्तिका को जिला चिकित्सालय भेजा, जहाँ पहुँचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।