मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड़ स्थित चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कॉलेज प्रांगण में हंगामा करते हुए परीक्षा कॉपी की रिचैंकिग की मांग की । छात्र-छात्राओं ने ज्ञापन के माध्यम से हो रही समस्याओं के बारें में अवगत कराया गया।

गुरूवार को चौधरी साबिर बालियान छात्र संघ प्रत्याशी ड़ीएवी कॉलेज के नेतृत्व में सैंकड़ो छात्र-छात्राओं के द्वारा प्राचार्य नरेश मलिक को शिकायती पत्र सौंपते हुए परीक्षा कॉपियों की रिचैंकिग की मांग की गई। चौधरी साबिर बालियान ने कहा कि अगर हमारी मांगों को गंभीरता से लेकर कार्य नहीं किया गया, तो मजबूरन छात्र-छात्राओं को किताबों को अलमारी में रखकर सड़कों पर उतरना पडेगा।

उन्होंने कहा कि अगर छात्र संघ को अपनी मांगे मनवाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा तो प्रशासन को कालेज व पुलिस प्रशासन को भारी पड़ेगा। आमिर अंसारी, आकाश बालियान, सुहैल सिद्दीकी, काजल, नेहा कपूूर, अंजली, आसिफ, मोनीश, इंदू वैशाली, शिवानी, स्वाति, मोनी पाल, साक्षी, निकिता, दीपशिखा, अंकित कुमार, निधी, वीरा, गुलिस्ता, नेहा भारती उपस्थित रहें।